Search

मुजफ्फरपुर : BSAP जवानों की बस ट्रक से टकराई, कई घायल

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-28 कच्ची पक्की दीघरा के पास अहले सुबह BSAP जवानों को लेकर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में कई जवान घायल हो गए, जबकि चार जवानों को गंभीर चोट आई है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. 

 

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम चंपारण के बगहा से चुनाव ड्यूटी पूरी कर मुंगेर जिले के जमालपुर लौट रही BSAP की बस तेज रफ्तार में जा रही थी. इसी दौरान कच्ची पक्की दीघरा के समीप NH-28 पर आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि जवानों की बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

 

प्रत्यक्षदर्शियों और जवानों के अनुसार, हादसे का कारण बस चालक को झपकी आ जाना बताया जा रहा है. घने कोहरे और नींद की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ट्रक में जा भिड़ी.

 

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चार गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बस में मौजूद अन्य जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

 

सदर थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह BSAP जवान चुनाव ड्यूटी पूरी कर जमालपुर लौट रहे थे. इसी दौरान कच्ची पक्की दीघरा के पास उनकी बस ट्रक से टकरा गई. चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

 

हादसा कोहरे और चालक को अचानक नींद आने के कारण हुआ. सभी जवान सुरक्षित हैं और आगे की यात्रा की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp