Search

मुजफ्फरपुर :  साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बन PNB के रिटायर्ड कर्मी के खाते से उड़ाए 10 लाख

Bihar :  साइबर अपराधी नए-नए तरीके से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर से सामने आ रहा है. यहां साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी मो. खलीफ खान के पेंशन खाते से 10 लाख उड़ा लिए. 

 

जानकारी के अनुसार, खलीफ खान पीएनबी की जवाहरलाल रोड शाखा में पेंशन डेस्क पर सहायक थे और आठ साल पहले रिटायर हुए थे. हर साल वे अपना लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराते हैं. 6 नवंबर को उन्होंने यह फॉर्म जमा किया था.

 

इसके बाद शनिवार को अज्ञात नंबर से उनको कॉल आया, जिस पर PNB का लोगो दिख रहा था. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट वेरिफाई करना है और OTP शेयर करने को कहा.

 

खलीफ ने विश्वास कर OTP दे दिया. इसके कुछ ही मिनटों बाद उनके दो खातों से कुल 10 लाख रुपये निकाल लिए गए. खाते से रकम कटने के बाद खलीफ को मैसेज आया और उन्हें ठगी का पता चला, इसके तुरंत बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस बैंक खातों की डिटेल चेक कर रही है. कॉल डिटेल और ट्रांजेक्शन ट्रेस कर साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. 

 

बता दें कि मुजफ्फरपुर में लाइफ सर्टिफिकेट और KYC अपडेट के नाम पर दर्जनों ठगी के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस लगातार लोगों को चेतावनी दे रही है कि OTP किसी से साझा न करें, क्योंकि बैंक कभी भी फोन पर OTP नहीं मांगता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp