Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता पंचायत के वार्ड संख्या 3 में सुबह एक भयानक हादसा हुआ। मुजफ्फरपुर में एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामजी पासवान के घर में सुबह-सुबह खाना बनाने की तैयारी थी. उन्होंने नया गैस सिलेंडर भरवा कर लाया था. शुक्रवार सुबह जैसे ही सिलेंडर को चूल्हे से जोड़ कर आग जलाने की कोशिश की गई वैसे ही अचानक जोरदार धमाका हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट होते ही रसोई में भयावह आग लग गई, जिससे परिवार के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए.
इस हादसे में परिवार के कुल 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इसमें परिवार के रामजी पासवान, बिनोद पासवान, रिंकू देवी और तीन बच्चे गौतम, मनीष, ज्योति शामिल हैं. यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें और खिड़कियां भी हिल गई.
पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसमें से एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
सदर थानाध्यक्ष के अनुसार हादसे की खबर मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार पुलिस बल और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने रसोई में लगी आग पर काबू पाया.
Leave a Comment