Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. जहां एक पारिवारिक कलह ने खौफनाक रूप ले लिया. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की है, जहां पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना अमरख गांव, वार्ड नंबर-6 की है.
मृतका की पहचान 52 वर्षीय सुरजी देवी, पति कपिलेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है. वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में पता चला कि कपिलेश्वर महतो और उसकी पत्नी सुरजी देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आये दिन झगड़े होते थे. बीती रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह विवाद इतना भयावह अंजाम ले लेगा.
इस दौरान कपिलेश्वर महतो ने अपनी पत्नी सुरजी देवी की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने भाई के पास गया और कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
इसके बाद वह भागने लगा, तभी उसके भाई ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.
एसडीपीओ अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment