Search

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव में जर्जर भवन में बना दिया पोलिंग बूथ, वोटर परेशान

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर जो उत्साह लोगों में था वह मतदान केंद्र पहुंचते ही ठंडा पड़ता जा रहा है. इसकी वजह सुदूर इलाकों में बनाया गये मतदान केंद्र हैं. कई केंद्रों के भवन जर्जर हो चुके हैं.

दीवारों पर झाड़ियां उग आयी हैं

जिले के सकरा प्रखंड के कई गांवों में बनाये गये मतदान केंद्रों की स्थिति खराब है. सकरा के दुबहा बुजुर्ग गांव स्थित मतदान केंद्र और बाजी बुजुर्ग पंचायत के श्यामपुर गांव स्थित मतदान केंद्र के भवन ध्वस्त हो चुके हैं. भवन जर्जर हालत में हैं, फिर भी यहां पोलिंग बूथ बना दिया गया है. हालत ऐसी है कि दीवारों पर झाड़ियां उग आयी हैं. रोशनी की भी व्यवस्था नहीं की गई है. बारिश होने पर सिर छुपाना मुश्किल होता है. इसे भी पढ़ें- राकेश">https://lagatar.in/modi-wants-give-green-signal-american-investment-companies-by-posing-with-rakesh-jhunjhunwala/">राकेश

झुनझुनवाला के साथ फोटो खिंचवा कर मोदी अमेरिकी इंवेस्टमेंट कंपनियों को ग्रीन सिग्नल देना चाहते हैं

बूथ पर टेंट की व्यवस्था नहीं है

दूसरी तरफ बाढ़ आने के बाद हर जगह पानी है. बारिश होने के बाद से भवन की स्थिति और खराब हो गयी है. मतदान संपन्न कराने के बाद मतपत्रों को सुरक्षित रखना भी समस्या है. प्रशासन की ओर से ऐसे बूथों पर टेंट की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. पेयजल और शौचालय की भी सुविधा नहीं है. इलाके में इस तरह के लगभग आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्र हैं. ग्रामीणों के साथ ही मतदानकर्मी भी इससे परेशान हैं. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/bjmo-ulidih-division-demanded-the-sacking-of-junior-engineer-from-the-electricity-gm/">भाजमो

उलीडीह मंडल ने विद्युत जीएम से कनीय अभियंता को बर्खास्त करने की मांग की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp