विवाद : सुप्रीम कोर्ट में मनमोहन-मुशर्रफ फॉर्म्युला लागू करने की मांग वाली याचिका पर 50 हजार का जुर्माना) इसे भी पढ़ें - पितृ">https://lagatar.in/pitru-paksha-starts-from-today-do-not-do-this-work-even-by-forgetting-otherwise-ancestors-will-get-angry/">पितृ
पक्ष आज से शुरू, भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो पूर्वज हो जायेंगे नाराज
बच्चेदानी का ऑपरेशन करने गयी थी महिला
महिला की किड़नी निकालने का आरोप निजी क्लिनिक के संचालक पवन पर लगा है. बताया जा रहा है कि महिला निजी क्लिनीक में बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने गयी थी. इसी दौरान उसकी दोनों किडनी निकाल ली गई है. जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. महिला को पटना गायघाट स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ता देख महिला को वहां से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH) में भर्ती कराया गया. जहां के डॉक्टरों ने बताया कि महिला की दोनों किडनी निकाल ली गई हैं. पीड़िता की मां ने बताया कि एसकेएमसीएच से डॉक्टरों ने महिला को आईजीआईएमस, पटना रेफर किया, लेकिन वहां बेड नहीं होने के कारण उसे PMCH ले जाया गया, लेकिन PMCH में भी महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों ने महिला को लेकर घर ले आये. इसके बाद स्थानीय विधायक अशोक चौधरी के सहयोग से सदर अस्पताल में भेजा गया, जहां पीड़ित महिला डायलिसिस पर है. इसे भी पढ़ें - सोनिया">https://lagatar.in/lalu-yadav-and-nitish-kumar-will-go-to-delhi-soon-to-meet-sonia-gandhi-do-not-repeat-the-mistake-of-2019-tejashwi-yadav/">सोनियागांधी से मिलने जल्द दिल्ली जायेंगे लालू यादव और नीतीश कुमार, 2019 की गलती को नहीं दोहराना- तेजस्वी यादव
आरोपी डॉक्टर क्लिनीक बंद कर हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से ही निजी क्लिनीक बंद है. और आरोपी डॉक्टर व संचालक पवन फरार है. वहीं एक चैनल से बात करते हुए आरोपी डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन उसने नहीं बल्कि किसी दूसरे डॉक्टर ने किया है. आरोपी ने बताया कि मरीज के परिजन उनकी पहचान के हैं, उनके कहने पर ही ऑपरेशन किया था.डॉक्टर ने स्वीकार किया कि गलती हुई है, और वो अपनी किडनी देने के लिए तैयार है. इसे भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया">https://lagatar.in/australia-captain-aaron-finch-retires-from-odi-will-play-last-match-against-new-zealand-on-september-11/">ऑस्ट्रेलियाके कैप्टन एरॉन फिंच ने ODI से लिया संन्यास, 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं पुलिस पीड़िता के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सब पर कार्रवाई होगी. इस घटना को मानव अंगों की तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें - कुछ">https://lagatar.in/something-different-pm-modi-who-dominates-facebook-youtube-has-less-presence-on-linkedin/">कुछअलग: फेसबुक-यूट्यूब पर छाए रहने वाले PM मोदी की लिंक्डइन पर कम मौजूदगी [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment