Muzaffarpur : मंगलवार देर रात मुजफ्फरपुर में एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय काजल कुमारी की मौत हो गई. मृतका अपने परिवार के साथ पटना से मुजफ्फरपुर आई थीं और गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसा मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी एनएच-77 पर मेडिकल फ्लाईओवर के पास हुआ. टक्कर के बाद काजल गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने उन्हें तुरंत एसकेएमसीएच अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऑटो चालक महिला को अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गया.
परिजनों ने बताया कि वे उसी दिन पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. मेडिकल फ्लाईओवर के पास रामपुर हरि थाना क्षेत्र के छपरा चौक जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि काजल को सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी स्थिति गंभीर हो गई.
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment