Search

मुजफ्फरपुर: संदिग्ध हालात में महिला को लगी गोली, हालत गंभीर

Muzaffarpur : जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गांव में गुरुवार को एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

 

गोली गर्दन के नीचे कंधे के पास लगी है.घायल महिला की पहचान अजय राय की 27 वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

 

दो युवक आए और गोली मारकर भाग गए – पीड़िता 


अस्पताल में भर्ती चांदनी कुमारी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह घर के बाहर बरामदे के पास खड़ी थी, तभी दो युवक वहां आए और गोली मारकर मौके से फरार हो गए. हालांकि, महिला हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है.

 

 परिजनों ने नहीं दी जानकारी


घटना को लेकर परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

 

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी


घटना की जानकारी मिलते ही सरैया थाना प्रभारी सुभाष मुखिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोली लगने की सूचना उन्हें निजी अस्पताल से मिली थी. मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp