New Delhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. जानकारी के अनुसार दूषित जल पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2026
घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं - और ऊपर से BJP नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी; सरकार ने घमंड परोस दिया।
लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की - फिर भी…
उल्टी-दस्त से पीडित 100 से अधिक लोग अस्पतालों में भरती हैं. इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इंदौर में जहर बांटा जा रहा है. प्रशासन कुंभकर्ण की तरह सो रहा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा. प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा, घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं और ऊपर से भाजपा नेताओं के अहंकारी बयान. जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी, सरकार ने घमंड परोस दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि इंदौर में जहर बांटा जा रहा है. प्रशासन कुंभकर्ण की तरह सो रहा है.राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की, फिर भी कोई सुनवाई नहां नहीं हुई?
राहुल गांधी ने पूछा, पीने के पानी में सीवर कैसे मिला? समय रहते सप्लाई बंद क्यों नहीं की गयी. कांग्रेस सांसद ने कहा, जिम्मेदार अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई कब होगी?
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, मध्यप्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है. कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान ले रहे चूहे और अब सीवर मिला पानी पीकर मौतें. जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment