Search

ईरान की खामेनेई सरकार को ट्रंप ने चेताया, प्रदर्शनकारियों पर हिंसा जारी रही,  तो चुप नहीं बैठेंगे

Washington/ Tehran : ईरान में खामेनेई सरकार को अपदस्थ करने को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया है. खबर है कि वहां कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गये हैं. 

 

 
बदलते घटनाक्रम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के शासक को साफ धमकाया है कि अगर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों की हत्याएं की जायेंगी, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा.


जानकारों का कहना है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को सत्ता से हटाने की कोशिश में लगे प्रदर्शनकारियों को अमेरिका समर्थन दे रहा है.  


आज छठे दिन भी ईरान में प्रदर्शन जारी है. लगातार बढ़ती महंगाई, डालर के मुकाबले ईरान की मुद्रा का गर्त में चले जाने, चरम पर बेरोजगारी के कारण शुरू हुआ प्रदर्शन अब राजनीतिक रंग ले चुका है. प्रदर्शनकारी डेथ टू डिक्टेटर और मुल्ला देश छोड़ो,,, जैसे नारे लगा रहे हैं.


प्रदर्शनकारियों के पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में कई प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबरें सुर्खियां बन रही है. ईरान में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाये जाने की सूचना हैं. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि ईरान में पुलिस फायरिंग में 6 प्रदर्शनकीरियों की मौत हुई है.


आरोप है कि कुहदश्त शहर में अमीरहेसम खोदायारीफार्द को सुरक्षा बलों ने सिर में गोली मार दी. फूलादशहर में दारियुश अंसारी बख्तियारीवंद नाम के युवा पर कलाश्निकोव राइफल से गोली दागी गयी. अजना और लोरदेगन में भी प्रदर्शनकारी मारे गये हैं. 

 
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार मर्वदश्त शहर में सुरक्षा बलों की फायरिंग में खोदादाद शरीफी मोनफारेद नामक युवक की मौत हो गयी.  


इन सब घटनाओं के बीच ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, अगर ईरान शांति से प्रदर्शन करने वालों पर गोली चलाता है, उनपर हिंसा करता है, तो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका उनकी मदद के लिए आयेगा. ट्रंप ने कहा, हम इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने अंग्रेजी में लिखा- We are locked and.   

 
 ईरान के लोरेस्तान प्रांत के चीफ जस्टिस सईद शाहवारी ने जानकारी दी है कि  हाल के दिनों में अजना और डेल्फान शहरों में कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है,  उन्होंने न्यायिक अधिकारियों और सरकारी वकीलों को दोनों शहरों में पकडे गये प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी, न्यायिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.  


ईरानी मीडिया के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान अजना में एक पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला किया गया है,  इस हमले में तीन लोग मारे गये हैं. कई लोग घायल हुए हैं.  


अमेरिका ने आरोप लगाया है कि  तेहरान ने कई सालों तक देश की अर्थव्यवस्था, कृषि, पानी और बिजली क्षेत्र की घोर उपेक्षा की है. उन्होंने आतंकवादियों और परमाणु हथियारों के रिसर्च पर अरबों खर्च किये हैं. नतीजा सामंने है. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp