Search

हमारे देश में कोई आतंकवाद फैलायेगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते, जयशंकर ने पाकिस्तान को चेताया

New Delhi : पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला घटिया पड़ोसी है. उससे भारत को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह कहा है.


आईआईटी मद्रास में आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा, भारत अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा हर हाल में करेगा. जोर देकर कहा, आतंकवाद से निपटने के तरीके को लेकर किसी बाहरी दबाव या सलाह को भारत कतई स्वीकार नहीं कर सकता.  


अपनी बातें रखते हुए जयशंकर ने कहा, कई देश ऐसे हैं, जिन्हें मुश्किल पड़ोसियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन भारत की स्थिति  ज्यादा गंभीर है. उनका इशारा पाकिस्तान की ओर था. एस. जयशंकर ने कहा, आतंकवाद को वहां(पाकिस्तान) राज्य की नीति की तरह इस्तेमाल किया जाता है.


विदेश मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर कोई देश जानबूझकर, लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है .भारत उस अधिकार का इस्तेमाल अवश्य करेगा.


जयशंकर ने सीमा पार से जारी आतंकवाद को पानी के बंटवारे को लेकर हुए समझौते से जोड़ा. साफ कहा कि भारत ने दशकों पहले पानी के बंटवारे का समझौता किया था, लेकिन इस तरह के समझौते अच्छे पड़ोसी संबंधों पर टिके होते हैं. 


 विदेश मंत्री ने कहा, दशकों से जारी आतंकवाद के कारण अच्छे पड़ोसी वाले रिश्ते संभव ही नहीं है. आप यह नहीं कह सकते कि हमें पानी भी दो और हम आतंकवाद भी करेंगे.   
  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp