Search

फर्जी कॉल या वॉट्सएप मैसेज से सावधान रहने के लिए नगर निगम ने जारी किया नोटिस

Ranchi : रांची नगर निगम ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कई जलकर उपभोक्ताओं को निगम के नाम पर फर्जी मैसेज, एसएमएस और कॉल प्राप्त हो रहे हैं. इनसे सावधानी बरतने की सुझाव देते हुए निगम ने नोटिस जारी किया है.

 

नोटिस में निगम ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से कई लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज प्राप्त हो रहे है जिसमें उन्हें रात 9:30 बजे तक पानी कनेक्शन काटे जाने की धमकी दी जाती है और एक apk फाइल डाउनलोड कर भुगतान करने को कहा जाता है.

 

निगम ने इस जानकारी को साझा करते हुए एक उदाहरण भी जारी किया है: 

 

"Ranchi Nagar Nigam Ranchi
Notice For Water pipeline connection
Dear Customer your Nagar Nigam Water pipeline connection will be disconnected-Tonight at 9.30pm From Ranchi Nagar Nigam Office because your previous month bills was not update-

Please immediately call our customer care officer 08240234872-

Thank you Team-Ranchi Nagar Nigam-

 

इसके बारे में और जानकारी देते हुए निगम ने ये भी बताया कि apk फाइल खोलने को कहा जाता है. निगम ने कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं जिनसे मैसेज आते हैं 9835907984, 9905106050, 7004812527 और ऐसे अन्य नंबर.

 

रांची नगर निगम ने ये स्पष्ट किया है कि निगम या अधिकृत जल कर एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स द्वारा इस प्रकार कोई भी मैसेज या apk नहीं भेजा जाता है. इससे निगम ने सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है. साथ ही निगम ने इसकी शिकायत या जानकारी के लिए 1800-570-1235 पर संपर्क करने को कहा है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp