Search

लातेहार: डीसी ने नागपुरी वीडियो एलबम का किया विमोचन

Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व उपविकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह तथा अपर समाहर्ता रामा रविदास ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में मतदाता जागरूकता को लेकर बनाये गये नागपुरी वीडियो एलबम का विमोचन किया. इस एलबम का नाम चला सभे करे मतदान है. एलबम में अपनी आवाज दी है मशहूर कुड़ख व नागपुरी गायक व निर्देशक रविकांत भगत व रीला कुमारी. रविकांत लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के बनहरदी-बारी ग्राम निवासी हैं. एलबम में संगीत सुकुल उरांव व निर्देशन जीतेंद्र भगत ने किया है. इसमे रिंकू उरांव, लवकेश, शारदा, मोनिका टोप्पो व पिंटू उरांव ने अभिनय किया है. मौके पर संबोधित करते हुए उपायुक्त गुप्ता ने कहा कि आम मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा इस वीडियो एलबम का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस एलबम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है. उन्होने निर्भिक हो कर मतदान करने की अपील की है. मौक पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जगतमणी टोप्पो व जिला जनंसपर्क पदाधिकारी डा चंदन आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - गांदरबल">https://lagatar.in/three-people-from-bihar-died-in-ganderbal-terrorist-attack-cm-expressed-grief-announced-compensation-of-rs-2-lakh-each/">गांदरबल

आतंकी हमला : बिहार के तीन लोगों की मौत पर सीएम ने जताया शोक, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp