Search

नालंदा: एक युवक फिर हुआ पकड़ौआ विवाह का शिकार, हथियार के बल पर किया गया अगवा

Nalanda : नालंदा जिले के मानपुर में एक युवक फिर पकड़ौआ विवाह का शिकार हुआ है. शादी के बाद पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. युवक ने आवेदन में बताया कि वो धनुकी गांव है. मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव के समीप ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती शादी करा दी. उसे रातभर बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-a-couple-sleeping-on-a-scaffold-in-the-field-were-beaten-to-death-by-stone/">साहिबगंज:

खेत में मचान पर सोये दंपती की पत्थर से कूचकर हत्या

हथियार के बल पर किया गया अगवा

पीड़ित युवक ने बताया कि वह छठ पूजा का प्रसाद देने के लिए अपनी बहन के ससुराल सरबहदी गया था. वहां से जब वह घर लौट रहा था रास्ते में परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने हथियार के बल पर उसे अगवा कर लिया. और उसकी जबरन शादी करवा दी. जब युवक ने शादी से मना किया तो उसके साथ लड़की के परिजन और गांव वाले ने मारपीट की. इसे भी पढ़ें -खूंटी">https://lagatar.in/khunti-bus-truck-and-car-collide-babulal-soren-son-of-minister-champai-soren-narrowly-escaped/">खूंटी

: बस, ट्रक और कार में टक्कर, बाल-बाल बचे मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबुलाल सोरेन

पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है

जबरन शादी हो जाने के बाद युवक न्याय की गुहार लेकर थाना पहुंचा. इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि परोहा गांव निवासी संजय यादव और गन्नू यादव सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें -Jharkhand:">https://lagatar.in/jharkhand-the-plight-of-toilets-and-sanitation-in-the-bus-stops-of-these-cities-including-the-capital-watch-video/">Jharkhand:

राजधानी समेत इन शहरों के बस पड़ावों में शौचालय और सफाई-व्यवस्था की दुर्दशा, देखें वीडियो [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp