Search

नालंदा : जर्जर मकान की छत गिरी, किशोर की मौत,दादी- भाई की हालत गंभीर

Nalanda :  जिले के रहुई प्रखंड स्थित इमामगंज गांव में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. गांव में स्थित 60 साल पुराने मकान की जर्जर छत गिरने से घर के तीन सदस्य मलबे में दब गए. इस हादसे में 14 वर्षीय आशीष कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई निरंजन कुमार (12) और दादी फुलवा देवी (80) गंभीर रूप से घायल हो गईं.

 

सोते वक्त गिर गई छत, मलबे में दबे तीनों सदस्य

घटना के वक्त बच्चे अपनी दादी के साथ सो रहे थे. मृतक की मां शोभा देवी ने बताया,रात में तेज आवाज हुई, जिससे मेरी नींद खुली. देखा तो छत गिर चुकी थी और बच्चे व उनकी दादी मलबे में दबे हुए थे. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सबकी मदद से तीनों को बाहर निकाला गया.घायलों को पहले बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई, जबकि दादी और छोटा भाई अब भी भर्ती हैं

 

गर्मी के कारण कमरे बदला, और हो गया हादसा

परिवार के अनुसार, दोनों बच्चे पहले अपनी मां के साथ सो रहे थे. गर्मी लगने के कारण वे पंखे वाले कमरे में दादी के पास चले गए, जहां अचानक रात में छत गिर गई. यदि बच्चे वहीं रहते, तो शायद यह हादसा टल जाता.

 

परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य केरल में मजदूरी करता है

 

मृतक के पिता धर्मवीर कुमार रोजी-रोटी के लिए केरल में मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह गांव लौट रहे हैं. हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है, ताकि इलाज सही से हो सके और भविष्य की मदद मिल सके.

 

पुलिस का बयान

रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया -इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मकान बहुत पुराना और जर्जर हो चुका था, जिससे यह हादसा हुआ.

 

क्या है मौजूदा स्थिति

आशीष का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.फुलवा देवी और निरंजन की हालत गंभीर बनी हुई है.प्रशासनिक टीम राहत और मुआवजे की प्रक्रिया पर विचार कर रही है. 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp