Lagatar desk : इंडियन सिनेमा की मच-अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म में एक और अहम कलाकार की एंट्री हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेगा बजट फिल्म में अभिनेता अमित सियाल को सुग्रीव के किरदार के लिए चुना गया है.
सुग्रीव की भूमिका निभाएंगे अमित सियाल
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमित सियाल ‘रामायण’ में सुग्रीव का किरदार निभाते नजर आएंगे. बताया गया है कि अभिनेता ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है, और अब उनके लुक व प्रस्तुति पर निर्देशक नितेश तिवारी खुद बारीकी से काम कर रहे हैं ताकि किरदार प्रामाणिक लगे.अमित सियाल अपने हिस्से की शूटिंग लगभग पूरी करने वाले हैं.
स्टारकास्ट हुई और भी दमदार
‘रामायण’ में पहले से ही कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं.फिल्म की कास्ट कुछ इस प्रकार है-रणबीर कपूर – भगवान राम ,साई पल्लवी – माता सीत ,सनी देओल – हनुमान ,रवि दुबे – लक्ष्मण ,यश – रावण ,लारा दत्ता, इंदिरा कृष्णन, अरुण गोविल, और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.फिल्म का कुल बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा -पहला भाग 2026 में और दूसरा 2027 में सिनेमाघरों में आएगा.
अमित सियाल का अभिनय सफर
अमित सियाल एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जो अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. उनके कुछ उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं -लव सेक्स और धोखा ,सोनचिरैया ,रेड ,स्वातंत्र्य वीर सावरकर ,केसरी चैप्टर 2 .‘रामायण’ में उनकी एंट्री से फिल्म की स्टारकास्ट और भी मजबूत हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सुग्रीव के किरदार में अमित सियाल किस तरह की छाप छोड़ते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment