Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना है. इसके बाद स्थानीय लोग पानी में उतर कर युवक की खोजबीन कर रहे हैं और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ काफी खोजबीन करने के बाद जब युवक का कोई पता नहीं चला तो, लोग एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का मांग कर रहे हैं. जिस वजह से स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर बड़ा तालाब के पास सड़क को जाम कर दिया. जिस वजह से यातायात बाधित हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग एनडीआरएफ के आने तक हटने को तैयार नहीं हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment