Search

जाकिर खान ने रचा इतिहास, मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी कॉमेडी से भारत का बढ़ाया मान

Lagatar desk : स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान इन दिनों अपने ऐतिहासिक स्टैंडअप शो को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में स्टेज पर परफॉर्म कर भारत के लिए इतिहास रचा दिया. जाकिर वहां हिंदी स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर इतना आसान नहीं रहा - एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें सिर्फ दो मिनट में स्टेज से उतार दिया गया था

 

हिंदी कॉमेडी को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच

 

17 अगस्त को जाकिर खान ने अमेरिका के प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म किया, जहां 6,000 से ज्यादा दर्शकों की भीड़ ने उनकी कॉमेडी को सराहा. यह पल सिर्फ जाकिर खान के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय बन गया. हिंदी भाषा को वैश्विक मंच पर ले जाकर जाकिर ने एक नया इतिहास रचा है.

 

दो मिनट गाया और स्टेज से उतार दिया गया - जाकिर का संघर्षभरा सफर

एक इंटरव्यू में जाकिर खान ने अपने शुरुआती दिनों का एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया -जब मैं पहली बार दिल्ली एक मुशायरे में गाने के लिए स्टेज पर गया, तो सिर्फ दो मिनट में मुझे नीचे उतार दिया गया. लोगों ने यहां तक कह दिया कि 'आज के बाद यहां नजर मत आना.हालांकि इस अपमान ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि उनके अंदर छुपे कॉमेडियन को जन्म दिया. जाकिर कहते हैं, मेरे अंदर एक कीड़ा था, जो कॉमेडी के रूप में बाहर आया.

 

दिल्ली की गलियों में किया संघर्ष

 

जाकिर ने बताया कि दिल्ली में शुरुआती दिनों में उन्होंने जबरदस्त संघर्ष किया. रेडियो का कोर्स करते हुए वे एक छोटे से ग्रुप का हिस्सा थे. परिवार को उन्होंने झूठ बोल दिया था कि उन्हें नौकरी मिल गई है. लेकिन हकीकत यह थी कि वे एम्स अस्पताल के बाहर 8 रुपये में समोसे और 15 रुपये में खाना खाकर दिन बिताते थे.घरवाले कहते थे -अब कमाने लगे हो तो कुछ पैसे भेजा करो. लेकिन सच्चाई ये थी कि मेरे पास खुद के लिए भी मुश्किल से पैसे होते थे.

 

आज भी ज़मीन से जुड़े हैं जाकिर खान

 

जाकिर खान ने जो मुकाम हासिल किया है, वह कई उभरते कलाकारों के लिए प्रेरणा है. स्टेज से उतारे जाने से लेकर मैडिसन स्क्वायर गार्डन तक का सफर उन्होंने अपने हुनर और हिम्मत के बल पर तय किया है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp