- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला
- हमला करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया
- डॉक्टरों ने की जांच, मुख्यमंत्री सदमे में
- नेताओं ने की कड़ी निंदा
- सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
New Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कथित तौर पर हमला हुआ. यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास में आम जनता की शिकायतें सुन रही थीं.
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines. Visuals from outside her residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Fv2Dfb0Gxc
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति कागजों के बहाने मुख्यमंत्री के करीब पहुंचा और अचानक उन पर हमला कर दिया. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी हाथ पकड़ने की कोशिश की गई, तो कोई कह रहा है कि व्यक्ति ने थप्पड़ मारा. फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है.
वहीं घटना के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे विपक्ष की साजिश बता रही है. उनका कहना है कि योजनाबद्ध तरीके से रेखा गुप्ता पर हमला किया गया है. हालांकि आप नेता ने इस घटना को निंदनीय बताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई दास्तां
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब रेखा गुप्ता शिकायतें सुन रही थीं. हमें पीछे से शोर सुनाई दिया और जब तक हम मुड़े पुलिस हमलावर को पकड़ कर ले जा चुकी थी. कहा कि रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था और वे पूरी तरह सदमे में थीं.
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
“She (Rekha Gupta) was listening to the programme when the incident happened. We heard noise coming from behind, and by the time we turned… pic.twitter.com/kJqUf2XD8h
दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं जन सुनवाई के लिए वहां गया था, तभी अचानक मुख्यमंत्री पर हमला हुआ. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कहा कि हमलावर पहले से ही तैयार लग रहा था. यह बेहद शर्मनाक घटना है.
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines. An eyewitness says, “I was there for the Jan Sunwai, and suddenly there was chaos. Suddenly there was an attack on the CM, the attacker seemed to… pic.twitter.com/DbsSuqDuDU
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
भाजपा ने इसे विपक्ष की साजिश बताया
इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतें सुन रही थीं. तभी एक व्यक्ति अचानक आगे आया, दस्तावेज देने का बहाना किया और उनका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की.
सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस उस व्यक्ति की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है. डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री जांच की है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. लेकिन वह सदमे में है.
VIDEO | Delhi BJP president Virendra Sachdeva
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
(@Virend_Sachdeva) on alleged attack on CM Rekha Gupta, says, "During Jan Sunwai, the CM was listening to grievances of people. A man came forward and tried to hand over some document to the CM. He suddenly grabbed the CM's hand and… pic.twitter.com/IrRHSBpnxT
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ मुख्यमंत्री पर हमला नहीं है, बल्कि दिल्ली में आम आदमी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है. जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अब समय आ गया है कि सरकार कानूनों और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दे.
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
Delhi Congress president Devender Yadav says, “Those responsible must face strict punishment, but this also shows that no one is safe in Delhi,… pic.twitter.com/egi1LkP9Gr
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला यह दिखाता है कि कुछ ताकतें उनके जनकल्याण के काम से असहज हैं. यह हमला योजनाबद्ध प्रतीत होता है.
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
Delhi minister Manjinder Singh Sirsa says, "Attack on CM Rekha is a conspiracy by the opposition as she cares for Delhi."
(Source: Third Party)… pic.twitter.com/h4zxrHfX09
दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच कर रही पुलिस
प्रशासन के अनुसार, हमलावर की उम्र लगभग 35 वर्ष है और वह जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था. इसी दौरान उसने रेखा गुप्ता पर हमला किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि उसके पीछे कोई राजनीतिक या संगठित मंशा थी या नहीं. लेकिन जनसुनवाई जैसे लोकतांत्रिक और जनहित के कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment