New Delhi : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, मालवीय नगर और करोल बाग समेत करीब 50 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं.
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल यूनिट और फायर ब्रिगेड की टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंच गईं हैं और तलाशी अभियान चला रही है. अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है. लेकिन एहतियातन पूरा परिसर खाली करवा दिया गया है.
50 से अधिक स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2025
स्कूलों को लगातार मिल रही उड़ाने की धमकी
यह कोई पहली बार नहीं है कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले 18 अगस्त को भी द्वारका स्थित दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका शामिल था.
उस समय भी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुलाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं 16 जुलाई को भी पश्चिम विहार, द्वारका और हौज खास इलाके के पांच स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे.
धमकी भरे ईमेल से दहशत का माहौल
बता दें कि लगातार मिल रही इन ईमेल धमकियों से स्कूल प्रशासन, बच्चों और उनके माता-पिता के बीच दहशत का माहौल है. हालांकि, अब तक की सभी जांचों में कोई भी धमकी वास्तविक नहीं पाई गई है, फिर भी पुलिस हर अलर्ट को गंभीरता से ले रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment