Nalanda : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में रविवार शाम दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें 22 वर्षीय युवती अन्नू कुमारी और 24 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार की गोली लगने से मौत हो मृतका ओमप्रकाश पासवान की पुत्री थी, जबकि हिमांशु संतोष पासवान का बेटा था.
बचपन का झगड़ा बना खूनी संघर्ष का कारण
परिजनों के अनुसार, शाम के समय बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. बात बढ़ती गई और बड़े-बुजुर्गों के शामिल होते ही विवाद ने तूल पकड़ लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग के दौरान अन्नू और हिमांशु को सिर में गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
घायलों को आनन-फानन में बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इमरजेंसी स्थिति में इलाज के लिए उचित सुविधा नहीं मिलती, और ज़्यादातर मामलों में मरीजों को रेफर कर दिया जाता है.
पुलिस जांच में जुटी, गांव में तनाव का माहौल
घटना की सुचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी जितेंद्र राम ने बताया कि मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. घटना के बाद डुमरावां गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.