Nalanda : नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा मलावां गांव के पास बिहटा–सरमेरा टू-लेन सड़क पर हुआ, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी.
हादसे में धनावाडीह गांव निवासी 22 वर्षीय चुनचुन साव और 23 वर्षीय छोटू साव की मौके पर ही मौत हो गई.तीसरा युवक, शिवदानी चौधरी, गंभीर रूप से घायल है और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. उधर हादसे की खबर मिलते ही परिजनों के घर में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई .
दरअसल, तीनों युवक दिनभर वेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव में मकान पेंटिंग का काम कर रहे थे.काम खत्म करने के बाद वे रोज की तरह एक ही बाइक पर सवार होकर देर शाम घर लौट रहे थे. जैसे ही वे सरमेरा थाना क्षेत्र के मलावां मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद चुनचुन साव और छोटू साव को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है. इस संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है
Leave a Comment