Search

खुशखबरी : 14 मई को किसानों से बात करेंगे नरेंद्र मोदी, जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान योजना की राशि

Lagatar Desk : कोविड महामारी के समय किसानों के लिए खुशखबरी है. 14 मई को पीएम किसान सम्मान के लिए रजिस्टर्ड किसानों के अकाउंट में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त बैंक खतों में आने वाली है. कृषि मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे. इसके बाद पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त जारी करेंगे. रजिस्टर्ड किसान सरकार की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

नियमों में किए गए हैं कई बदलाव

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल 2000 रुपये की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जारी की जाती थी. लेकिन इस बार थोड़ी देर हो गई है. वहीं दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. इस स्कीम का फायदा कुछ अयोग्य लोगों ने भी उठा लिया था. इसलिए सरकार ने सरकार ने इस बार इसके नियमों में कई बदलाव भी किए हैं.

केंद्र की लोकप्रिय योजनाओं में एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराती है. यह पैसे किसानों के सीधे अकाउंट में भेजे जाते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि को छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू किया था. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के अकाउंट में 7 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp