की सिफारिशों को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 44 जजों के नाम शनिवार तक भेज देंगे
एनसीसी में हर साल बालिका कैडेट की भागीदारी बढ़ रही है
खबरों के अनुसार पुनीत सागर अभियान के तहत विभिन्न जल निकायों से 200 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया है. डीजी एनसीसी ने कहा, एनसीसी में हर साल बालिका कैडेट की भागीदारी बढ़ रही है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि एनसीसी में महिलाओं का अनुपात 2010 में लगभग 13 फीसदी था, जो इस साल करीब 35 फीसदी हो गया है. उन्होंने कहा, कुछ राज्यों में महिला कैडेट का अनुपात अधिक है. बताया कि दिल्ली, केरल और उत्तर पूर्वी राज्यों जैसे राज्यों में लड़कियों की संख्या अधिक है, कुछ राज्यों में लगभग 50 प्रतिशत महिला कैडेट हैं. दिल्ली में आयोजित एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर में इस वर्ष देशभर से 2155 कैडेट भाग ले रहे हैं. इनमें 710 लड़कियां शामिल हैं. शिविर का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-on-jharkhand-tour-rims-medical-team-on-alert/">झारखंडदौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, अलर्ट पर रिम्स की मेडिकल टीम [wpse_comments_template]

Leave a Comment