Search

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन, राज्यपाल रमेश बैस ने कहा - 18 साल पहले किया अपना नेत्रदान

Ranchi : कश्यप मेमोरियल आई बैंक के द्वारा 36वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य को छोटा-बड़ा नहीं समझना चाहिए. जो लोग दुनिया को नहीं देख सकते हैं, उन्हें लंबे समय तक अंधेरे में गुजारना पड़े और अचानक वह व्यक्ति देखने लगे, तो इससे बड़ी खुशी हो ही नहीं सकती. इसे भी पढ़ें -सेवा">https://lagatar.in/64th-foundation-day-of-seva-sadan-honor-to-the-personnel-who-did-better-work-during-the-corona-period/">सेवा

सदन का 64वां स्थापना दिवस: कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को मिला सम्मान

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया नेत्रदान

राज्यपाल  ने कहा कि 18 साल पहले मैंने भी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अपना नेत्रदान कर दिया है. आज  देश में दृष्टिबाधित लोगों की एक बड़ी आबादी है. प्रत्येक साल नेत्र प्रत्यारोपण के माध्यम से 30 लाख लोग दुनिया देख सकते हैं. बशर्ते लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक होने  की जरूरत है. इसे भी पढ़ें -पैथोलॉजिकल">https://lagatar.in/rims-will-now-become-self-sufficient-in-pathological-investigation-extension-of-central-lab-will-start-in-15-days-after-high-courts-rebuke/">पैथोलॉजिकल

जांच में अब रिम्स बनेगा आत्मनिर्भर, हाईकोर्ट की फटकार के बाद 15 दिन में शुरू होगा सेंट्रल लैब का एक्सटेंशन

केंद्र और राज्य के बीच समन्वय स्थापित करने की जरूरत- बन्ना 

वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश भर में 109 आई बैंक हैं. एक दूसरे के साथ  समन्वय स्थापित कर दृष्टि बाधित लोगों की आंखों की रौशनी लायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ लोग देश भर में दृष्टिहीन हैं. इनमें 75 प्रतिशत लोग कॉर्निया के कारण दृष्टिहीन हैं. राज्य में पांच आई बैंक हैं जिसके बेहतर संचालन के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjps-gherao-movement-postponed-after-assurance-on-electricity-problem/">धनबाद

: बिजली समस्या पर आश्वासन के बाद भाजपा का घेराव आंदोलन स्थगित

कोरोना के कारण घटा नेत्र प्रत्यारोपण

कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल की डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि पिछले 2 सालों में पूरे देश भर में नेत्रदान 63 प्रतिशत तक घटा है. वही नेत्र प्रत्यारोपण भी 52 प्रतिशत तक घटा है. आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब और कश्यप मेमोरियल आई बैंक के द्वारा 124 लोगों का सफलतापूर्वक नेत्र प्रत्यारोपण किया गया है .अत्याधुनिक पद्धति से किए गए इस नेत्र प्रत्यारोपण में गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज भी किया गया. इसे भी पढ़ें -पटरी">https://lagatar.in/indian-economy-back-on-track-gdp-jumped-first-time-corona-era-20-decimal-1-percent-growth-first-quarter/">पटरी

पर लौटी इंडियन इकोनॉमी : कोरोना काल में पहली बार GDP में आयी उछाल, पहली तिमाही में 20.1 फीसदी की वृद्धि

अपराजिता की मौत के बाद घरवालों ने किया नेत्रदान

वहीं 18 दिन की बच्ची अपराजिता की मां राजश्री गुप्ता ने कहा कि बच्ची की मौत के बाद मेरी मां ने मुझे नेत्रदान को लेकर प्रेरित किया, जिस कारण मैंने उसकी आंखों को दान किया है. कठिन घड़ी थी, लेकिन इस कार्य को करने के बाद गर्व महसूस हो रहा है कि आज लोग मुझे मेरी बच्ची के नाम से जान रहे हैं. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp