Palamu : झारखंड में गुरुवार को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया, जिसमें शहीद वन कर्मियों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इन शहीद वन कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पलामू टाइगर रिजर्व में आयोजित कार्यक्रम में कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
वहीं, पलामू टाइगर रिजर्व में पहली बार वन शहीद दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें शहीद वेदी को सलामी दी गई और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
अब तक 12 वनकर्मी शहीद
पलामू टाइगर रिजर्व में ढाई दशक में 12 वनकर्मी शहीद हुए हैं. इन शहीदों में विश्राम राय, गणेश राय, ललन राय, अजीज कुरैशी, सुखदेव परहिया, भगवती यादव, जीतन सिंह, तपेश्वर सिंह, दानियाल खलखो, सीताराम यादव और देव कुमार प्रजापति शामिल हैं.
Leave a Comment