Ranchi : पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार को नेपाल की स्थिति देखकर चेत जाना चाहिए कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कुशासन के खिलाफ युवा अगर गोलबंद हो गए, तो 5 साल का इंतजार नहीं करेंगे.
इस सिंडिकेट वाली भ्रष्ट सरकार की सत्ता को उखाड़ फेकेंगे. मेरे कार्यकाल में झारखंड में चार मेडिकल कॉलेज, कैंसर हॉस्पिटल और एम्स जैसे अस्पताल का निर्माण हुआ, लेकिन कहीं इसका विरोध नहीं हुआ. क्योंकि हमने कहीं पर भी खेतिहर जमीन नहीं ली.
वहीं, दूसरी ओर हेमंत सरकार ने रिम्स 2 के नाम पर कमीशनखोरी के चलते खेतिहर जमीन को बेच दिया. सरकार को कहीं और अस्पताल बनाना चाहिए ना कि खेतिहर भूमि पर.
आज का आंदोलन हेमंत सरकार को चेतावनी देने के लिए सांकेतिक आंदोलन है. सरकार नहीं चेती तो जनता को गोलबंद करके इसे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
जब दिशोम गुरु का श्राद्धकर्म चल रहा था, तब फर्जी एनकाउंटर में आदिवासी युवक की हत्या कर दी
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि जब पूरा झारखंड दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण शोकाकुल था, उनका श्राद्धकर्म चल रहा था, उस समय झारखंड की सिंडिकेट सरकार ने एक समाजसेवी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहे आदिवासी युवक की फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी.
सबसे बड़ी बात है कि पुलिस के बयान में कहा गया कि 40-50 लोगों के दस्ते ने हमला कर दिया था. मेरा सवाल है कि केवल सूर्या हांसदा को गोली लगी. दूसरा, आज तक किसी और की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
इससे ज्यादा इसके फर्जी होने का क्या प्रमाण होगा. सूर्या हांसदा की माता और पत्नी ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है. मैं भी इसकी सीबीआई जांच की मांग करता हूं.
Leave a Comment