Search

नेशनल हेराल्ड केस : आज भी ED ने की राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कई हिरासत में

NewDelhi : नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने लंच तक लगभग चार घंटे तक पूछताछ की. खबर है कि लंच के बाद फिर पूछताछ होगी. हालांकि, राहुल की पूछताछ के बीच कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये नेताओं में बघेल के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, श्रीनिवास बीवी, सुरजेवाला शामिल हैं. हिरासत में लिये गये नेताओं को दिल्ली के बदरपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इसे भी पढ़ें : मैं">https://lagatar.in/sharad-pawar-disappointed-the-anti-modi-parties-by-saying-that-i-am-not-the-presidential-candidate-from-the-opposition-camp/">मैं

विपक्षी खेमे से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं… बोल कर शरद पवार ने मोदी विरोधी दलों को निराश कर दिया

भूपेश बघेल ने कहा, हमारा विरोध जारी रहेगा

भूपेश बघेल ने कहा, हमारा विरोध जारी रहेगा. पूछा कि भाजपा नेताओं हिमंत बिस्वा सरमा और नारायण राणे के खिलाफ ईडी के मामलों का क्या हुआ. कहा कि हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया तो अब हमारे पास बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि कोई मामला नहीं है, यह मनगढ़ंत है. कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है. महाराष्ट्र में नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र हो रहा है

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इस केस में 2015 में इन्होंने खुद क्लीन चिट दी थी, अब वापस क्या हो गया. गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र हो रहा है. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. सोमवार को राहुल गांधी से ईडी ने दो चरणों में पूछताछ की थी. इसके बाद राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ सर गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. वहां से आने के बाद राहुल फिर से ईडी कार्यालय पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार पहली बार ईडी की पूछताछ का सामना करने वाले राहुल गांधी ने अधिकांश सवालों पर चुप्पी साध ली थी. इसे भी पढ़ें : बिकवाली">https://lagatar.in/the-effect-of-selling-the-wealth-of-top-10-billionaires-decreased-by-42-6-billion-adani-ambani-lost-3-7-billion/">बिकवाली

का असर, टॉप 10 अरबपतियों की दौलत 42.6 अरब डॉलर घटी, अडानी-अंबानी के 3.7 अरब डॉलर डूबे

हमलोग डरने वाले नहीं है, सत्याग्रह करते रहेंगे  : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रशासन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा हम लोगों को जाने नहीं दिया जायेगा. क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें. इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे. हमलोग डरने वाले नहीं है, यह सत्याग्रह करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp