Search

नेशनल हेराल्ड केस: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस सांसदों ने मार्च निकाला, धरने पर बैठे राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया

 NewDelhi : नेशनल हेराल्ड केस में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ईडी कार्यालय पहुंचीं. खबर है कि प्रियंका गांधी उनके साथ ईडी कार्यालय के अंदर गयीं. बता दें कि सोनिया गांधी की तबीयत को देखते हुए उनके साथ एक व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत है. पिछली सुनवाई में भी प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ थीं. हालांकि, पूछताछ के क्रम में उन्हें साथ रहने की इजाजत नहीं होगी. कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी की मौजूदगी में संसद भवन में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला. इसमें कांग्रेस के सांसद भी मौजूद रहे.  इसके बाद राहुल गांधी  विजय चौक  पर धरने पर बैठ गये. इसके बाद  दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ राहुल गांधी  को हिरासत में ले लिया है. सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने आज भी देश भर में विरोध प्रदर्शन(सत्याग्रह) कर रही  है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यहां धारा 144 लागू कर दी गयी है. साथ ही कांग्रेस कार्यालय के पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/5g-auction-started-jio-vi-airtel-adani-data-networks-in-race-the-way-of-calls-and-internet-use-will-change/">

 5G Auction शुरू,  Jio, Vi ,Airtel, Adani Data Networks  रेस में,  कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका बदल जायेगा

अजय माकन ने कहा, यह केस 2016 में ही बंद हो गया था

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हम राजघाट पर सत्याग्रह करना चाहते थे. लेकिन मोदी सरकार हमें सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं दे रही है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कहा कि यह केस 2016 में ही खत्म हो गया था. ईडी ने इसे बंद कर दिया था. लेकिन भाजपा सरकार ने इसे दोबारा खोला है. अजय माकन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को भी पार्टी कार्यालय में नहीं आने दिया जा रहा है. कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/5g-auction-started-jio-vi-airtel-adani-data-networks-in-race-the-way-of-calls-and-internet-use-will-change/">

 
 गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-7-people-died-due-to-drinking-spurious-liquor-many-in-critical-condition-admitted-to-hospital/">गुजरात

: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है

कांग्रेस ने सोमवार को सांसदों और पार्टी महासचिवों की बैठक बुलाई थी. बैठक में फैसला किया गया था कि सभी कांग्रेसी नेता पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहेंगे और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, हमने राजघाट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का फैसला किया था. हमने इसके लिए दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी थी. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसकी अनुमति नहीं दी गई. सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारा आजादी का आंदोलन बिना हिंसा और सत्याग्रह के साथ महात्मा गांधी के विचारों के साथ लड़ा गया था. ये आदर्श सीमाओं को पार कर गये और कई उत्पीड़ितों के लिए आशा की रोशनी बन गये. लेकिन हमारे सत्याग्रह को दबाने के लिए मोदी सरकार धारा 144 लगाती है.

गुरुवार को सोनिया गांधी से हुई थी पूछताछ

इससे पहले गुरुवार को ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की थी. इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में ईडी दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके विरोध में कई सांसदों और नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था. सोनिया गांधी को कुछ घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने जाने दिया था. हालांकि, उनकी तबीयत को देखते हुए ईडी ने उनके साथ एक व्यक्ति को दफ्तर में रहने की अनुमति भी दी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp