Ranchi : रांची में आज आयोजित विशेष कार्यक्रम में आगामी 54वीं नेशनल जूनियर और 39वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता के शुभंकर ‘गजराज’ का भव्य लोकार्पण किया गया.
समारोह की अध्यक्षता झारखंड शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने की. इस आयोजन ने देश की प्रमुख जूनियर शतरंज प्रतियोगिताओं की तैयारियों को नया आयाम दिया है.
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष देशभर से 500 से अधिक युवा खिलाड़ी रांची पहुंचेंगे. प्रतियोगिता स्विस पद्धति के 11 राउंड में खेली जाएगी, जिसमें सभी नियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रतियोगिता के शुभंकर गजराज का अनावरण. हाथी को भारतीय परंपरा में बुद्धिमत्ता, धैर्य, शक्ति और संतुलन का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में ये सभी गुण शतरंज के सिद्धांतों से मेल खाते हैं. उनका मानना है कि ‘गजराज’ युवा खिलाड़ियों को शांत रहकर, सोच-समझकर और रणनीतिक तरीके से खेल खेलने के लिए प्रेरित करेगा.
मुख्य अतिथि प्रदीप वर्मा ने कहा कि गजराज निर्णय क्षमता, रणनीति और संतुलन का प्रतीक है. हमें उम्मीद है कि यह शुभंकर खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ाएगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा.
अनावरण के बाद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मीडिया को तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की मेजबानी कर रहा है.
जिला शतरंज संघ के सचिव नवजोत अलंग ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ऋचा संचिता का स्वागत किया और आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार जताया.
कार्यक्रम का संचालन राज्य शतरंज संघ के सचिव मनीष कुमार ने किया. इस दौरान टूर्नामेंट डायरेक्टर अजय कुमार, समिति सदस्य आर. एन. प्रसाद, उत्सव ओझा, मिलन कुमार, धीरज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment