Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) द्वारा आयोजित नेशनल पीआर कॉन्क्लेव–2025 का आज शुभारंभ गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर, रांची में हुआ. यह दो दिवसीय आयोजन जनसंपर्क के बदलते स्वरूप और डिजिटल युग में संवाद की नई दिशा पर केंद्रित है.
इस मौके पर मुख्य अतिथि विनय रंजन (निदेशक, मानव संसाधन, कोल इंडिया), विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़, वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, ईसीएल के सीएमडी सतीश झा, केजी सुरेश (इंडियन हेबिटेट सेंटर), डॉ सुरभि दहिया (आईआईएमसी) और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत और बच्चों की गणेश वंदना से हुई. इसके बाद सीसीएल के सीसी एवं पीआर विभाग द्वारा जनसंपर्क पर आधारित फिल्म 'खामोश' का प्रदर्शन किया गया.
मुख्य अतिथि विनय रंजन ने कहा कि नकारात्मक खबरों का जवाब सकारात्मक खबरों से देना चाहिए. सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि आज संवाद और साझेदारी ही सफलता की कुंजी है. वहीं, सतीश झा ने कहा कि पीआर का असली उद्देश्य विश्वास बनाना है.
विज्ञापन जगत के दिग्गज प्रह्लाद कक्कड़ ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि डर के आगे जीत है. किसी संस्था की पहचान उसके जनसंपर्क से बनती है, जो जनता और संगठन के बीच विश्वास का पुल है.
केजी सुरेश ने कहा कि आधुनिक पीआर में तेज और जिम्मेदार प्रतिक्रिया की जरूरत है, जबकि डॉ सुरभि दहिया ने कहा कि अपने दर्शकों को समझना ही सफल जनसंपर्क की कुंजी है. सीसीएल के पीआर प्रमुख आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कॉन्क्लेव विचारों का संगम है, जो जनसंपर्क को नई सोच और दिशा प्रदान करेगा.
रांची के विश्वविद्यालयों के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उन्हें आधुनिक जनसंपर्क की गहराई से समझ मिली. इस बार कॉन्क्लेव का थीम है Redefining PR: From Information to Engagement in the Era of Digitilization यानि डिजिटल युग में सूचना से संवाद की ओर.
Leave a Comment