Search

विधानसभा की समिति पहुंची धनबाद, विकास योजनाओं की समीक्षा की

Dhanbad : झारखंड विधानसभा की एसी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक मामलों की समिति दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को धनबाद पहुंची. समिति ने परिसदन में जिले के अधिकारियों साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विधायक स्टीफन मरांडी ने की. समिति में विधायक लुइस मरांडी, सुरेश बैठा और रोशनलाल चौधरी भी शामिल हैं. बैठक में जिले में सड़क निर्माण, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई.

 

 समिति के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने बताया कि जिले के सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है. समिति योजनाओं के स्थल का निरीक्षण भी करेगी, ताकि कार्य की स्थिति का आकलन किया जा सके. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, पथ निर्माण विभाग के जेई मिथलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp