Ranchi : राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा की लेटलतीफी और मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सख्त हो गए हैं. बुधवार को उन्होंने एक आपात बैठक बुलाकर सेवा प्रदाता संस्था सम्मान फाउंडेशन को कड़ी फटकार लगाई और सेवा में तुरंत सुधार लाने के निर्देश दिए.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि समाचार पत्रों में लगातार एम्बुलेंस के विलंब से पहुंचने की खबरें प्रकाशित हो रही हैं, जो यह दर्शाती हैं कि विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाओं की स्थिति अत्यंत खराब है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल मरीजों को कष्ट हो रहा है, बल्कि राज्य की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है.
बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति के एमडी शशि प्रकाश झा, कॉरपोरेशन के एमडी अबु इमरान तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि एम्बुलेंस सेवा की गुणवत्ता किसी भी सूरत में उत्कृष्ट होनी चाहिए और मरीजों को समय पर सेवा मिलनी चाहिए.
उन्होंने एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लापरवाही या देरी की शिकायतें फिर से मिलीं, तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, 108 एम्बुलेंस सेवा की निगरानी कर रहे डॉक्टर पंकज को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन कम से कम 10 एम्बुलेंस की लाइव मॉनिटरिंग करें और वाहनों की स्थिति की नियमित रिपोर्ट विभाग को भेजें. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा जनता की जीवनरेखा है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Leave a Comment