Search

धनबादः जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, कई घायल

Dhanbad : धनबाद के हीरापुर तेलीपाड़ा में मंगलवार को जमीन विवाद में दो भाइयों के परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पीड़िता अनीता पाल ने बुधवार को मीडिया को बताया कि सपन पाल, तुषार पाल, दीनबंधु पाल और लालन पाल ने फर्जी डीड तैयार कर उनकी पैतृक जमीन को बेचने का प्रयास किया. इस संबंध में अनीता पाल ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.


अनीता पाल के अनुसार मंगलवार को उसके पति नीरज पाल तेलीपाड़ा स्थित पैतृक जमीन पर समतलीकरण का कार्य करा रहे थे. तभी आरोपी सपन पाल अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे और काम रुकवा दिया. साथ ही नीरज पाल के साथ मारपीट भी की. मारपीट में नीरज पाल और उनके छोटे भाई घायल हो गए. पीड़ित परिवार का कहना है कि उक्त भूमि करीब एक एकड़ है जिस पर उनका अधिकार है. उनका आरोप है कि सपन पाल और अन्य आरोपी गलत दस्तावेज बनवाकर जमीन बेचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी सदर थाने में आवेदन देकर आरोपों को निराधार बताया है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp