Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने 800 करोड़ रुपए के GST घोटाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी विक्की भलोटिया और अमित गुप्ता को बेल देने से इंकार करते हुए दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में विक्की और अमित की याचिका पर सुनवाई हुई.
हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. विक्की और अमित पर शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इंट्री कर 800 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े का आरोप है. इस मामले की जांच ED कर रही है.
Leave a Comment