Ranchi : विधानसभा अध्यक्ष और राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (झारखंड शाखा) के सभापति रबीन्द्रनाथ महतो 68वें कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए बारबाडोस दौरे पर हैं. उनके साथ झारखंड से सदस्य नवीन जयसवाल भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.
वे बारबाडोस में ब्रिजटाउन में होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन का थीम ‘द कॉमनवेल्थ ग्लोबल’ है, जिसमें वैश्विक लोकतंत्र संकट, तकनीकी परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक असमानताएं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
काफ्रेंस के दौरान विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें संसदीय विषयों पर चर्चा होगी. रबीन्द्रनाथ महतो भी इस कॉन्फ्रेंस में अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. यह कॉन्फ्रेंस झारखंड के लिए वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने और नए संबंध स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.
Leave a Comment