Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को निशाने पर लिया. मंगलवार को मांडू में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के उस बयान को चुनौती दी, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिर सच बोल गए कि अनाप-शनाप योजनाओं के कारण कांग्रेस का ये हाल हुआ है. खरगे ने कहा कि मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि जो बातें मैंने बैंग्लुरू में कही और जो वादे किए, उनमें से कितने पूरे हुए, इसका हिसाब भी दे सकता हूं.
इसे भी पढ़ें –बेटे के नकली जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में हटाए गए पटना AIIMS के निदेशक
कांग्रेस की कॉपी करती है भाजपा
खरगे ने कहा कि भाजपा और एनडीए कांग्रेस की कॉपी करती है. उनकी एक भी योजना अपनी नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमलोगों ने भाग्यलक्ष्मी योजना लेकर आए, उसी की नकल गोगो दीदी और लाडली बहना योजना है.
पीएम के वादों का कद ऐसा कि जब नापो कम निकलता है
पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम के वादों का कद भी उनके ही जैसा है. जब नापो तब कम निकलता है. सोनिया गांधी ने गरीबों का पेट भरने की गारंटी दी थी, जिससे गरीबों का पेट भर रहा है. हेमंत सोरेन की योजनाएं आदिवासियों के हित के लिए हैं, लेकिन उन पर इनका ध्यान नहीं जाता. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस बार फिर गठबंधन की सरकार लाना है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड भाजपा ने 30 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
Leave a Reply