Search

झुमरीतिलैया में राष्ट्रवादी विचार मंच की प्रेस वार्ता, दी कार्यक्रम की जानकारी

Koderma: राष्ट्रवादी विचार मंच कोडरमा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसका आयोजन विचार मंच द्वारा 16 नवंबर को झुमरीतिलैया शहर के ब्लॉक स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप रॉयल सेलिब्रेशन में राष्ट्र प्रहरी और हिंदू चेतना के प्रखर प्रणेता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और पूर्व रॉ अधिकारी कर्नल शिव शंकर नारायण सिंह के कार्यक्रम को लेकर किया गया. कार्यक्रम के संयोजक रितेश माधव, संरक्षक अनिल सिंह और समिति के सचिव प्रोफेसर राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रवादी विचार मंच कोडरमा के काफी अनुरोध के बाद दोनों राष्ट्रीय वक्ताओं का कार्यक्रम तय हो पाया है. 16 नवंबर को रॉयल सेलिब्रेशन में आयोजित कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के द्वारा 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसे लेकर 400 से अधिक पास लोगों को आवंटित कर दिए गए हैं. कार्यक्रम समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दोनों वक्ताओं को सुनने के इच्छुक व्यक्तियों को बिना पास के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी

सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है        

शिव तांडव के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी

आयोजन समिति कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. झुमरीतिलैया शहर पर तैयार किए गए गीत एवं शिव तांडव के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम समिति के मार्गदर्शक धीरज जोशी, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विनय शांडिल्य, कार्यक्रम के सदस्य लोचन पंडित, अपूर्व कुमार बजरंगी, चंदन पासवान, विवेक पांडेय, प्रभाकर भगत, मनोज चंद्रवंशी आकाश कुमार और गुड्डू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद. इसे भी पढ़ें-   झामुमो">https://lagatar.in/jmm-will-jam-the-gate-of-tata-steel-for-12-hours-on-17th-there-will-be-demonstration-in-entire-kolhan/">झामुमो

17 को टाटा स्टील का 12 घंटे गेट जाम कर पूरे कोल्हान में करेगा प्रदर्शन        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp