ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी उपस्थित थे
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में ‘‘जन-जागरण अभियान’’ की सफलता को लेकर कार्य योजना बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव महगामा विधायिका दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, राजेश कच्छप, ममता देवी, विकसल कोंगाड़ी, अम्बा प्रसाद सहित प्रवक्ता और पार्टी नेता उपस्थित थे. इसे भी पढें- नक्सली">https://lagatar.in/hearing-on-the-bail-of-naxalite-kundan-special-court-seeks-reply-from-nia/">नक्सलीकुन्दन की बेल पर सुनवाई, स्पेशल कोर्ट ने NIA से मांगा जवाब
छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायी का व्यापार बर्बाद हो चुका है
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी सरकार के सबसे बुरी ज्यादतियों के शिकार हमारे किसान, मजदूर, युवा हुए हैं. युवा तो आज नौकरियों व अवसर के लिए लड़ रहे हैं. छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायी का व्यापार केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है.पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएं
आलमगीर आलम ने कहा, अपनी नाकामी को छुपाने के लिए नफरत, निराशा, नकारात्मकता का तांडव केंद्र की भाजपा नीत सरकार के द्वारा किया जा रहा है. राजनैतिक लाभ के लिए समाज को बांटने तक से परहेज नहीं किया जा रहा है. इसी सच को आम जनमानस तक पहुंचने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने जनजागरण अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. अब हर कांग्रेस जन की यह जिम्मेवारी है कि पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाए. इसे भी पढें- EXCLUSIVE">https://lagatar.in/exclusive-why-was-it-difficult-to-catch-kishan-da-a-rs-1-crore-prize-naxalite-how-did-goelkera-escape-in-2018/">EXCLUSIVE: एक करोड़ के इनामी नक्सली किशन दा को पकड़ना क्यों था मुश्किल, 2018 में गोइलकेरा से कैसे बच निकले?
Leave a Comment