Search

झारखंड में जमीनी स्तर पर पार्टी को सफल बनाने का एक अवसर और चुनौती है राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जनजागरण अभियान : राजेश ठाकुर

Ranchi : आगामी 14 से लेकर 29 नवंबर तक चलनेवाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जनजागरण अभियान को कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में जमीनी स्तर पर सफल बनाने का एक अवसर और चुनौती माना है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा हालात में हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर रही है. सजग राजनैतिक विपक्ष होने के नाते  कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस संघर्ष को दोगुना करेगी और  साथ मिलकर इस आवाज को बुलंद करेगी.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी उपस्थित थे

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में ‘‘जन-जागरण अभियान’’ की सफलता को लेकर कार्य योजना बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव महगामा विधायिका दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, राजेश कच्छप, ममता देवी, विकसल कोंगाड़ी, अम्बा प्रसाद सहित प्रवक्ता और पार्टी नेता उपस्थित थे. इसे भी पढें- नक्सली">https://lagatar.in/hearing-on-the-bail-of-naxalite-kundan-special-court-seeks-reply-from-nia/">नक्सली

कुन्दन की बेल पर सुनवाई, स्पेशल कोर्ट ने NIA से मांगा जवाब

छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायी का व्यापार बर्बाद हो चुका है

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी सरकार के सबसे बुरी ज्यादतियों के शिकार हमारे किसान, मजदूर, युवा हुए हैं.  युवा तो आज नौकरियों व अवसर के लिए लड़ रहे हैं. छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायी का व्यापार केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है.

पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएं

आलमगीर आलम ने कहा, अपनी नाकामी को छुपाने के लिए नफरत, निराशा, नकारात्मकता का तांडव केंद्र की भाजपा नीत सरकार के द्वारा किया जा रहा है. राजनैतिक लाभ के लिए समाज को बांटने तक से परहेज नहीं किया जा रहा है. इसी सच को आम जनमानस तक पहुंचने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने जनजागरण अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. अब हर कांग्रेस जन की यह जिम्मेवारी है कि पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाए. इसे भी पढें- EXCLUSIVE">https://lagatar.in/exclusive-why-was-it-difficult-to-catch-kishan-da-a-rs-1-crore-prize-naxalite-how-did-goelkera-escape-in-2018/">EXCLUSIVE

: एक करोड़ के इनामी नक्सली किशन दा को पकड़ना क्यों था मुश्किल, 2018 में गोइलकेरा से कैसे बच निकले?

मंदी, उच्चतम बेरोजगारी दर, कृषि संकट निरंतर तेज

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मंदी, उच्चतम बेरोजगारी दर, कृषि संकट निरंतर तेज होती गरीबी और भोजन की कमी होने से जनता लगातार जूझ रही है. हमें जनता के बीच केंद्र सरकार की नाकामियों के साथ राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे जन हितैषी योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp