Search

आईडीबीआई बैंक निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Ranchi : आईडीबीआई बैंक के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया आईडीबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIIDBIOA) ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया, जिसमें बिहार और झारखंड के बैंक कर्मचारियों ने भी भाग लिया.

 

इस हड़ताल को AIBEA, AIIEA, GIEAIA, AILICEF, AIBOA और BEFI जैसे प्रमुख बैंक और बीमा कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ.रांची में मेन रोड स्थित बैंक शाखा के सामने सुबह 9:30 बजे से कर्मचारी एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ नारेबाज़ी की और इसे तुरंत रोकने की मांग की.

 

आईडीबीआई बैंक की स्थापना वर्ष 1964 में एक विकास वित्त संस्थान के रूप में हुई थी, जिसे बाद में वाणिज्यिक बैंक में परिवर्तित कर दिया गया. वर्तमान में इसमें केंद्र सरकार की 45% और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 49% हिस्सेदारी है. इस हिस्सेदारी के चलते बैंक में जमा धनराशि को सॉवरेन गारंटी प्राप्त है.

 

कर्मचारियों का कहना है कि निजीकरण के बाद यह गारंटी समाप्त हो जाएगी और जमाकर्ताओं को केवल ₹5 लाख तक की बीमा सुरक्षा मिलेगी, जो कि DICGC के तहत आती है. इसके अलावा, निजीकरण से कृषि ऋण, जनधन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस खाते, और अन्य कई सरकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी.उन्होंने यह भी चिंता जताई कि आईबीपीएस परीक्षा के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को निजीकरण के बाद सरकारी सेवाओं और सुविधाओं में कटौती का सामना करना पड़ेगा. 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp