Ranchi : झामुमो के देवघर जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू को उनके पद से हटा दिया गया है. देवघर जिला समिति के अनुशंसा पर किस्कू को पदमुक्त करते हुए जिला सचिव नवल हेंब्रम को नया जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. यह जानकारी झामुमो नेता विनोद कुमार पांडेय ने दी. विनोद पांडेय ने आशा प्रकट की है कि हेंब्रम और अन्य पदाधिकारी अपने संगठनात्मक कर्मठता का पूर्ण उपयोग करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही अनुशासन के दायरे में रहते हुए कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करते हुए कार्य करेंगे. इसे भी पढ़ें -LG">https://lagatar.in/lg-manoj-sinha-flagged-off-the-first-batch-of-amarnath-pilgrims-from-jammu-after-offering-prayers/">LG
मनोज सिन्हा ने पूजा-अर्चना के बाद अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना किया [wpse_comments_template]
नवल हेंब्रम बनाये गये देवघर झामुमो के नए उपाध्यक्ष

Leave a Comment