Search

नौसेना ने समुद्र में फंसे 188 लोगों को सुरक्षित निकाला, 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 Mumbai : भारतीय नौसेना द्वारा समुंदर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाये जा रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन में नेवी द्वारा 188 लोगों को सकुशल बचा लिये जाने की खबर है. जबकि 22 लोगों की अब तक दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने की पुष्टि नौसेना ने की   है. 63 अभी भी लापता हैं. बता दें कि अरब सागर में फंसे जहाज बार्ज पी 305 में मौजूद लोगों को बचाने के लिए नौसेना का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

इसे">https://lagatar.in/petition-in-sc-in-toolkit-casepatra-asked-congress-who-is-soumya-verma/66508/">इसे

भी पढ़ें :
टूलकिट">https://lagatar.in/petition-in-sc-in-toolkit-casepatra-asked-congress-who-is-soumya-verma/66508/">टूलकिट

मामले में SC में याचिका, संबित पात्रा ने कांग्रेस से पूछा, कौन हैं सौम्या वर्मा, पेपर्स की प्रॉपर्टी चेक कीजिए


कोस्ट गार्ड और नेवी का जॉइंट ऑपेरशन


ताउते तूफान की वजह से समंदर में फंसी कई लोगों की जान बचाने के लिए नौसेना के साथ-साथ भारतीय कोस्ट गार्ड की टीम भी लगातार काम कर रही है.  बता दें कि समंदर में मुंबई से कई नॉटिकल मील की दूरी पर बार्ज पी 305 चक्रवात में फंस गया था. तूफान की चेतावनी के बाद बार्ज से लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया था. लेकिन समंदर की उफान मारती लहरों के सामने यह रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक पूरा नहीं हो पाया था.  

इसे">https://lagatar.in/petition-in-sc-in-toolkit-casepatra-asked-congress-who-is-soumya-verma/66508/">इसे

भी पढ़ें
: कोरोना">https://lagatar.in/singapore-government-upset-with-kejriwals-tweet-of-new-variant-of-corona/66475/">कोरोना

: केजरीवाल के ट्वीट से सिंगापुर खफा, भारतीय हाईकमिश्नर तलब, जयशंकर की नसीहत, विदेश मामलों में न बोलें दिल्ली CM

सागर भूषण पर 101 लोग फंसे हैं, सभी लोग सुरक्षित हैं

हालांकि नेवी और कोस्ट गार्ड लोगों को बचाने में मुस्तैदी से जुटे हुए थे.खबरों के अनुसार बार्ज P-305 के अलावा गाल कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग फंसे थे,  इन सभी को  मंगलवार देर शाम रेस्क्यू कर लिया गया है.  जहाज को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है. बार्ज SS-3 पर 202 और सागर भूषण पर 101 लोग फंसे हैं.  नेवी के अनुसार ये सभी लोग सुरक्षित हैं और इन्हें खाना-पानी जैसी चीजें मुहैया कराई गयी हैं. इन जहाजों को ONCG की मदद से खींच कर वापस लाने की कोशिश जारी है.

 डिफेंस प्रवक्ता ने बताया कि GAL कंस्ट्रक्टर, कोलावा पॉइंट से 48 नॉटिकल मील उत्तर की ओर फंसा था. यहां बचाव के लिए इमरजेंसी नौका वाटर लिली भेजी गयी थी.  SS-3 पर सवार 202 लोगों को अभी भी शिप पर ही रखा गया है.  वहीं सागर भूषण के सभी 101 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp