Search

नवादा: इलाज कराकर लौट रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Nawada : नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई. मृतक की पहचान मुन्ना पासवान  निवासी – डकरा गांव , अकबरपुर प्रखंड के रूप में हुई है.परिजनों के अनुसार, सोमवार को मुन्ना पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें तेज बुखार हो गया था. इलाज के लिए उनका बेटा शंकर पासवान उन्हें पावापुरी मेडिकल अस्पताल लेकर गया था. इलाज के बाद देर रात दोनों घर लौट रहे थे कि नेमदारगंज के पास तेज रफ्तार बाइक ने मुन्ना पासवान को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

 


बाइक जब्त, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों  की मदद से बाइक को जब्त कर लिया गया है. नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को  पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल  भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

 


गांव में पसरा मातम, परिजनों का बुरा हाल


इस हादसे के बाद डकरा गांव में मातम छा गया है. मृतक की पत्नी  अनार देवी और परिजन रो-रोकर बेसुध हैं. गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों में तेज रफ्तार वाहनों को लेकर भारी आक्रोश है.

 


ग्रामीणों की मांग तेज रफ्तार वाहनों पर लगे रोक 

 
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

 

Follow us on WhatsApp