Navada : नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव में करमा पूजा के लिए आहर में स्नान करने गई पांच महिलाओं में से चार की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. मृतकों में दो सगी बहनें और मां-बेटी शामिल हैं. एक साथ चार लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को करमा पर्व को लेकर गांव की महिलाएं दतरौल गांव स्थित कला आहर में स्नान करने गई थीं. इसी दौरान पांचों महिलाएं गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं. स्थानीय लोगों ने जब तक उन्हें बाहर निकाला, तब तक चार की मौत हो चुकी थी. एक महिला को जीवित अवस्था में बाहर निकाल कर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है.
मृतकों की पहचान पंचायत सचिव कृष्णा पासवान की 17 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी, 14 वर्षीय बेटी अंबिका कुमारी, कृष्णा पासवान के चाचा की पुत्रवधू ज्योति देवी (28 वर्ष) और उसकी 10 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी के रूप में की गई है. सभी आहर में स्नान करने गई थीं, तभी गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया.
हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा. वहीं, एक साथ चार लोगों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
Leave a Comment