Nawada: बिहार के नवादा में कमरे में फंदे से लटकती युवती की लाश मिली. घटना नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र की है. घटना का कारण दहेज माना जा रहा है. मृतका की पहचान दरियापुर के माधवेंद्र चौधरी की बेटी विनीता कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार विनीता की शादी छह महीने पहले पटना के दरवे गांव में तय हुई थी. लड़की के पिता के मुताबिक सोमवार तक दहेज की रकम लड़के वालों को देनी थी. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-budget-session-will-start-from-february-25-will-run-till-march-31/">बिहार
: 25 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 31 मार्च तक चलेगा बताया जाता है कि जब पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई तो लड़की के पिता ने लड़के वालों को फोन करके कहा कि दहेज की रकम को लेकर बातचीत करनी है. बात करने के बाद लड़के वालों ने दो साल तक शादी से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि लड़के वालों का इनकार करने की बात विनीता सहन नहीं कर सकी और फांसी लगा ली. घटना के वक्त वह घर में अकेली थी. जल्द ही घटना की जानकारी अकबरपुर थाने को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/modi-said-to-bjp-workers-said-we-will-modernize-the-country-discussed-about-farmers-women-poor-vote-bank-politics-middle-class-economy/">भाजपा
कार्यकर्ताओं से बोले मोदी, देश को आधुनिक बनायेंगे, किसान, महिला, गरीब, वोटबैंक, राजनीति, मिडिल क्लास, अर्थव्यवस्था सब पर चर्चा की [wpse_comments_template]
नवादा: घर में फंदे से लटकती मिली युवती की लाश, पुलिस छानबीन में जुटी

Leave a Comment