Search

नवादा : महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, अस्पताल में उमड़ी भीड़

Bihar : बिहार के नवादा जिले से अनोखी खबर सामने आ रही है. एक महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गयी. बच्चों को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. अस्पताल की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने लोगों को समझा-बुझा वहां से हटाया. (पढ़ें, Panama">https://lagatar.in/whistleblower-of-panama-papers-leak-claims-putin-is-more-dangerous-than-hitler-said-im-in-danger-of-life/">Panama

Papers Leak के व्हिसलब्लोअर का दावा, हिटलर से भी ज्यादा खतरनाक हैं पुतिन, कहा, मुझे जान का खतरा)

जन्म के तुरंत बाद हो गयी नवजात की मौत

दुख की बात यह है कि जन्म के तुरंत बाद चारों बच्चों की मौत हो गयी. चार बच्चों में से तीन लड़कियां और एक लड़का था. नवजात के मौत की खबर से परिवार वालों में मायूसी छा गयी है. हालांकि मां पूरी तरह से स्वस्थ है. इसे भी पढ़ें : World">https://lagatar.in/world-athletics-championships-neeraj-chopra-won-silver-in-88-13m-javelin-indias-medal-came-after-19-years/">World

Athletics Championships : नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक जीता सिल्वर, 19 साल बाद भारत की झोली में आया मेडल

अल्ट्रासाउंड में पता चला कि गर्भ में हैं चार बच्चे

डॉ. मधु सिन्हा ने बताया कि महिला इमरजेंसी हालात में उनके पास पहुंची थी. उस दौरान वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. जिसके बाद उसका अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता चला कि उसके गर्भ में चार बच्चे हैं. यह देखकर डॉक्टर भी एक बार को हैरान हो गयी. हालांकि डॉ मधु सिन्हा ने तत्परता दिखाते हुए नॉर्मल डिलीवरी कराकर बच्चे को गर्भ से बाहर निकाला. लेकिन जन्म के बाद ही चारों बच्चों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें : प्रवर्तन">https://lagatar.in/amnesty-uk-on-enforcement-directorates-radar-said-for-carrying-out-anti-national-acts-51-crore-sent-to-india/">प्रवर्तन

निदेशालय के रडार पर एमनेस्टी यूके, कहा, राष्ट्रविरोधी हरकतों को अंजाम देने के लिए भारत में भेजे 51 करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp