Chaibasa (Shambhu Kumar): छत्तीसगढ़ के अबुझमाड़ जंगल में 21 मई को नक्सली नेता नंबाला केशन राव उर्फ बसवाराजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में CPI (M) ने आज मंगलवार को भारत बंद बुलाया था. जिसका पश्चिमी सिंहभूम जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला.
शहरी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य प्रखंडों में बंद रही दुकानें, गाड़ियों के थमे रहे पहिये
नक्सलियों द्वारा आहूत भारत बंद का पश्चिमी सिंहभूम जिले के शहरी क्षेत्र में खासा असर नहीं पड़ा. जबकि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखा गया. बंद के कारण चाईबासा-चक्रधरपुर से लंबी दूरी की बसें नहीं चली. लेकिन आम दिनों की तरह चाईबासा व चक्रधरपुर में दुकान व बाजार खुले रहे.
वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर, गोइलकेरा, टोंटो, बंदगांव, सोनुआ, गोईलकेरा और आनंदपुर प्रखंड में बंद असरदार रहा. इन स्थानों पर बंद को लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. नक्सली बंद के अह्वान को लेकर लोगों ने स्वतः सुबह से ही दुकानें बंद रखीं. इन क्षेत्रों में बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप भी बंद रहें, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा और आनंदपुर क्षेत्रों से रांची, टाटा,जामदा व अन्य क्षेत्रों के लिए चलने वाली छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन भी नहीं हुआ.
Leave a Comment