: परिवार के सदस्यों को बंधक बना 35 हजार नकद समेत गहनों की लूट
तीन जवान हुए शहीद, इनमें बिहार के रोहतास का भी
एएसआई शिशु पाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह इस हमले में शहीद हुए हैं. एएसआई शिशु पाल सिंह यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे, एएसआई शिव लाल हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से थे और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह बिहार के रोहतास जिले के थे. मौके पर और जवानों को भेजा गया है. साथ ही तलाशी अभियान शुरू किया गया है.ओडिशा सरकार ने 20-20 लाख रुपये देने का किया एलान
ओडिशा सरकार ने प्रत्येक शहीद के परिवार को 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. ओडिशा के डीजीपी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सलियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा. राज्य के डीजीपी ने जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि नक्सलियों को खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें – उद्घाटन">https://lagatar.in/birsa-munda-museum-not-opened-for-tourists-even-after-seven-months-of-inauguration/">उद्घाटनके सात माह बाद भी पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया बिरसा मुंडा संग्रहालय [wpse_comments_template]