Search

टॉकीसूद के मगर दाह में नक्सलियों का उत्पात, निर्माण कार्य में लगे वाहनों को पहुंचाया नुकसान

Ramgarh: पतरातू थाना क्षेत्र के टॉकीसूद गांव स्थित मगर दाह में बीती रात लगभग 7 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश नक्सलियों ने उत्पात मचाया. नक्सलियों ने पुल निर्माण में कार्य में लगे कुछ मजदूरों के साथ मारपीट भी की है. और हवाई फायरिंग करते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से कैम्प में खड़ी एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/16-2.jpg"

alt="" class="wp-image-83346" width="1168" height="779"/>
घटनास्थल पर पहुंचे सशस्त्र बल के जवान

इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-naxalite-organization-called-tspc-sought-levy-from-manatu-bdo/81017/">पलामू

: मनातू BDO से TSPC नामक नक्सली संगठन ने मांगी लेवी

कैंप हटाने और काम बंद करने की चेतावनी

नक्सलियों ने जाते जाते कैंप को हटाने की चेतावनी के साथ काम बंद करने की भी बात कही है. घटना की सूचना मिलने के बाद आज पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर लिलेश वर महतो, थाना प्रभारी भरत पासवान सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कैंप में मौजूद मजदूरों से घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं पुलिस पूरे मामले पर जांच पड़ताल में जुटी है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/18-2.jpg"

alt="" class="wp-image-83349" width="1168" height="779"/>
घटनास्थल पर जायजा लेते पदाधिकारी

इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/dgp-reached-the-highly-naxal-affected-areas-of-seraikela-heard-the-problems-of-villagers-in-the-public-court/82759/">सरायकेला

के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचे DGP, जनता दरबार में सुनीं ग्रामीणों की समस्या

देखिए वीडियो-

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp