Search

14 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, दो बोलेरो में सवार होकर आये थे नक्सली

Gumla : जिले गुरदारी ओपी क्षेत्र स्थित कुजाम में बॉक्साइट माइंस में नक्सलियों ने 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. दो बोलेरो में सवार होकर आये नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के 13 घंटे बाद शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. नक्सलियों ने आदित्य बिरला ग्रुप की हिंडाल्को कंपनी, रेजिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कांट्रेक्टर तथा NKCPL कंपनी के वाहनों को जलाया. इसमें 2 ड्रिल मशीन, 2 JCB वाहन, 4 हाईवा, 6 मशीन समेत अन्य वाहनों में आग लगायी गयी है. पुलिस की ओर से पूरे मामले में मौके मुआयना करने के बाद मामला दर्ज की जा रही है. इसे भी पढ़ें -  चन्नी">https://lagatar.in/channi-dont-accept-the-mistake-taunted-pm-by-tweeting-2-shared-the-statement-of-sardar-patel/">चन्नी

हैं कि गलती मानते नहीं!  2 tweet कर पीएम पर किया तंज, सरदार पटेल का कथन शेयर किया

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है

वाहनों में आगजनी की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. संगठन की ओर से घटनास्थल पर लगाये गये पोस्टर को जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद से माइंस के कर्मचारी काम छोड़कर चले गए हैं. यह घटना कुजाम पुलिस पिकेट से महज कुछ दूरी पर घटी है. इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/letter.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 2 बोलेरो गाड़ियों से पहुंचे थे नक्सली

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने नक्सली दो बोलेरो में भरकर मौके पर पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार रविन्द्र गंझू दस्ता के 5 लाख के इनामी रंथु उरांव और 2 लाख के इनामी लजीम अंसारी की अगुवाई में करीब 20 की संख्या में नक्सली वारदात को अंजाम देने आये थे. इन्होंने कर्मचारियों को धमकी भी दी है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-industries-minister-shahnawaz-hussain-corona-positive-attended-sushil-modis-party-on-5-january/">बिहार

के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव, 5 जनवरी को सुशील मोदी की पार्टी में हुए थे शामिल

नक्सलियों ने पोस्टर छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली

वाहनों में आगजनी के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पोस्टर छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है. कोयल शंख जोनल कमेटी द्वारा छोड़े गए इस पर्चा में NKCPL ,बिकेबी, जिओ मैक्स आदि माइंस कंपनियों को आगे भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. पोस्टर में कहा गया है कि संगठन के आदेश नहीं मिलने तक काम बंद रखा जाये. मजदूर काम पर नहीं लगे. ट्रक मालिक ट्रकों को नहीं भेजें. रैयतों को ठगना बंद करें. उनके साथ किए गए समझौतों को रद्द करें. रैयतों को अधमान समझौता के तहत प्रति एकड़ दस लाख रुपए, नौकरी व सभी सुविधा दे. प्रभावित जमीन रैयतों को जमीन के बदले जमीन दें. उनके आवास निर्माण के साथ साथ हर गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली सुविधा बहाल करें. नहीं तो और गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें. इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp